Wednesday, November 1, 2017

Ladli Laxmi yojana for Girls Sarkari yojana in hindi

लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में विस्तार से जानिए |


भारत सरकार ने कई योजना बनाई है बेटियों के सुन्दर भविष्य के लिए जिनमे से यह योजना बनाई गयी है जिसका नाम है, लाडली लक्ष्मी योजना | 1 जून 2015 से यह योजना की शुरुआत हुई थी इसके लिए कुछ नियम भी बनाये गए है | बेटी यो में बढ़ रहे भ्रूण हत्या को रोकनेके लिए उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए यह योजना का लाभ आप उठा सकते हो | भारत सरकार उनके सुन्दर भविष्य के लिए कई योजना औ को बनाती है जिनमे से यह योजना मध्यप्रदेश के लिए है |

यह योजना सबसे बढ़िया है तो आईये हम यह लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करे की इस योजना का लाभ क्या है और हम इस योजना में कैसे जुड़ सकते है|

Ladli Laxmi Yojana का लाभ कौन ले सकता है |



  1. जिस बालिका के माता-पिता मूल मध्यप्रदेश के निवासी हो |
  2. यह योजना दूसरी बालिका के लिए भी लाभ दाई है अगर आवेदन करने से पहले उनके माता-पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो |
  3. अगर परिवार में माता-पिता की मृत्यु हो गई हो तो उसका प्रमाणपत्र लगाना जरुरी होता है |
  4. आंगनवाडी केन्द्रों में नियमित रूप से उपस्थित रहना होंगा |
  5. अगर दूसरी संतान के रूप में अगर दो जुड़वा लडकियों का जन्म होता है फिर भी आप यह योजना का लाभ उठा सकते हो|
  6. अगर प्रथम प्रसूति के समय पर तिन बेटियों का जन्म होता है फिर भी आप यह योजना का लाभ उठा सकते हो |
  7. अगर आपके परिवार ने बालिका को गोद लिया है तो उसे प्रथम बालिका मानते हुए लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकते हो |
  8. अगर किसी माता पिता अपने पहली बेटी के समय पर आवेदन नहीं कर पाए तो चिंता न करे आप अपनी सिटी के कलेक्टर को आवदेन कर सकते हो |

Ladli Laxmi Yojana का आवेदन किसे और कन्हा करे |

  1. अपने प्रदेश की आंगनवाडी की कार्यकर महिला से मिल के बेटी के जन्म के 1 वर्ष के भीतर यह योजना का पंजीकरण करवा लीजिये |
  2. लाडली लक्ष्मी योजना में लगने वाले सभी कागजी दस्तावेज कार्यकर महिला को देने रहते है |
  3. अगर आपने बेटी को अनाथालय से गोद लिया है तो अनाथालय के officer से सभी कागजी दस्तावेज लेकर आंगनवाडी कार्यकर को एक साल के भीतर यह कागजी दस्तावेज देने रहते है|
ध्यान रहे अपनी बेटी के जन्म के 1 वर्ष के भीतर आपको सभी कागजी कार्यवाही आंगनवाडी कार्यकर से मिल के देने होंगे| आपको नियमित रूप से आंगनवाडी में उपस्थित रहना पड़ेंगा |

Ladli Laxmi Yojana के लाभ राशी प्रदान |

अगर आपकी बेटी यह योजना के साथ जुडी है तो
6 क्लास में 2000 रुपये मिलेंगे
9 क्लास में 4000 रूपये
11 क्लास में 7500 रूपये और 200 दिए जायेंगे
12 क्लास पूरी की है तो बेटी की उम्र 18 साल हो गई होंगी तो बाकि की बची हुई रकम दी जाती है|

अगर आप यह योजना के बारे में ज्यादा जानना चाहते हो तो आपके नजदीकी आंगनवाडी केन्द्रों की मुलाकात लीजिये और मुझे कमेंट सेक्शन में कमेंट भी कर सकते हो|



    2 comments:

    1. Thank you for sharing the information about your health insurance. The majority of people aren't aware of the lic critical illness policy complexities. As a result, I am confident that this content will prove to be a valuable resource for them.

      ReplyDelete