LIC में एक नया प्लान आया है, जिसका नाम है Endowment Plan (814) | इस Policy की अवधि और परिपकवता(maturity) के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह post को ध्यान से पढ़े | यह योजना का लाभ परिपकवता के समय अछा खासा पैसा मिलता है | यह योजना अपने बचो(children) की अच्छी खासी परवरिश के लिए बनाया गया है | उनके higher education के लिए और उनके विवाह(marriage) के time पर यह लाभदायी है | LIC Endowment Plan (814) यह योजना सभी के लिए लाभदायी है क्यूंकि इसके फायदे बहुत है , जो हमने निचे दर्शाए है |
- यह योजना जीवन बिमा और निवेश दोना के लिए बनाया गया है यह दोनों योजना का संयोजन है |
- इस योजना की तुलना दुसरे LIC की योजना के तुलना में इसका premium सभी दूसरी योजना से कम है |
- LIC के द्वारा गोसित किये गए अंतिम बोनस के लिए भी यह योजना को योग्य माना जाता है |
- सभी दूसरी lic की योजना के तहेत इसमें सबसे ज्यादा बोनस मिलता है |
- यह योजना में दो accidental लाभ मिलते है |
- premium कम होने की वजह से tax में भी राहत रहेती है |
- परिपक्वता राशी में किसी भीतरह का tax नहीं देना रहता |
Heartily appreciate your contribution Because that is unbeatable informative content on LIC Kanyadan Policy
ReplyDeleteVery good information about LIC endowment Plan 914. LIC has changed it plan number from 814 to 914.
ReplyDelete