LIC में एक नया प्लान आया है, जिसका नाम है Endowment Plan (814) | इस Policy की अवधि और परिपकवता(maturity) के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह post को ध्यान से पढ़े | यह योजना का लाभ परिपकवता के समय अछा खासा पैसा मिलता है | यह योजना अपने बचो(children) की अच्छी खासी परवरिश के लिए बनाया गया है | उनके higher education के लिए और उनके विवाह(marriage) के time पर यह लाभदायी है | LIC Endowment Plan (814) यह योजना सभी के लिए लाभदायी है क्यूंकि इसके फायदे बहुत है , जो हमने निचे दर्शाए है |
- यह योजना जीवन बिमा और निवेश दोना के लिए बनाया गया है यह दोनों योजना का संयोजन है |
- इस योजना की तुलना दुसरे LIC की योजना के तुलना में इसका premium सभी दूसरी योजना से कम है |
- LIC के द्वारा गोसित किये गए अंतिम बोनस के लिए भी यह योजना को योग्य माना जाता है |
- सभी दूसरी lic की योजना के तहेत इसमें सबसे ज्यादा बोनस मिलता है |
- यह योजना में दो accidental लाभ मिलते है |
- premium कम होने की वजह से tax में भी राहत रहेती है |
- परिपक्वता राशी में किसी भीतरह का tax नहीं देना रहता |